Total Pageviews

Thursday 9 June 2016

पर्यावरण संरक्षण

पेड़ हमारे मित्र हैं,
उनकी हमेशा रक्षा करो। 
देते हमें साफ हवा, फल और फूल,
काटोगे उन्हें, तो हो जायेगी बड़ी भूल॥  

जल को व्यर्थ न करो,
है हमारा जीवन वो। 
बूंद-बूंद कीमती है,
जीवन का आधार है वो॥ 

ना मचाओ हवा मैं प्रदूषण,
साँस लेने में होती है मुश्किल। 
हटाओ धूआँ छोड़ती गाड़ियों को,
बंद करो धूआँ उगलती चिमनियों को॥ 

कूड़े को फेको हमेशा कूड़ेदान में,
गन्दगी से हो सकती है बीमारी। 
ऐसी गलतियाँ हो सकती हैं,
जन-जन के लिए भारी॥ 

ध्यान रखो सदा ही कि,
धरती हमारी माँ है।  
नहीं करना हमें उसे परेशान,
देती है हमें जीवन दान,
सदैव करो उसका सम्मान॥