Total Pageviews

Saturday 12 September 2015

गणित-गौरव

विज्ञानराज कलावती गणित विषय महान है,
निर्माण-कार्य में गणित की भूमिका प्रधान है।
गणित मनुष्य मित्र है और जीवन का आधार है,
दिवस निर्विघ्न बीत जाए गणित पर इसका भार है ॥ १ ॥

गणित तर्क-पूर्ण है, और मनो-विकास करे,
जहाँ वो वास करे वहाँ समस्या शीघ्र निकास करे।
गणित प्रदान करे विचार-नीति और श्रेष्ठ पथ,
गंतव्य तक ले जाने वाला है वो एक सुन्दर रथ ॥ २ ॥

यदि ध्यान से देखें तो, गणित में दर्शन-ज्ञान है,
परस्पर समीकरण ठीक करें, तो हर कार्य आसान है,
जीवन एक अनुवृत्त है, जो आरोही और अवरोही है,
अतः सुखी वही व्यक्ति है, जो सदा निर्मोही है ॥ ३ ॥

विश्व को समझने हेतु गणित-ज्ञान अनिवार्य है,
 रहस्यों पर प्रकाश डालना यही इसका कार्य है।
गणित विषय असीम है, अतः गणित महान है,
वो उन्नति संभव करे, अतः उसका सम्मान है ॥ ४ ॥
 

No comments:

Post a Comment