Total Pageviews

Tuesday 29 September 2015

ताज महल

ताज महल मुग़ल- प्रताप- प्रतीक भारतवर्ष में ।
ताज का सुन्दर दृश्य देख, भरता हृदय हर्ष से ॥ 
ताज महल आगरा नगर का अभिमान है । 
विश्व का कोई भी स्थान, नहीं इसके सामान है ॥ १ ॥

श्वेत-रंग ताज का, पवित्र- प्रेम का सूचक है । 
शाहजहाँ - मुमताज़- प्रेम, प्रत्येक ईंट में स्थित है ॥
गगनचुम्बी गुम्बद और मीनारों का दृश्य रोमांचक है । 
श्वेत-प्रांजल- ताज से, विश्व आश्चर्यचकित है ॥ २ ॥ 

चारबाग़ चार-चाँद ताज महल पर लगाते । 
विशाल-सुर्ख-द्वार भव्य- ताज का सुन्दर रूप दिखाते ॥ 
अतुल्य ताज के समक्ष, लघु लगे चन्द्र की महिमा । 
अनन्य ताज महल है, भारत देश की गरिमा ॥ ३ ॥  
           

No comments:

Post a Comment